शहर से सटे ठाणे में मंगलवार को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे के बाद फैक्ट्री से बैंगनी रंग का धुंआ निकलने लगा। इससे इलाके के लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है के केमिकल में आग लगने के चलते बैगनी रंग का धुआं निकल रहा है। यह फैक्ट्री बदलापुर इलाके में स्थित है।
जानकारी के मुताबिक, जिस समय फैक्ट्री में आग लगी थी, उस समय काफी संख्या में कर्मचारी वहां काम कर रहे थे। आग लगने के बाद तुरंत कर्मचारियों को रेस्क्यू किया गया। दमकल की 4 गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एक विस्फोट के बाद आग लगी।